Guidence for Student

  • महाविद्यालय के किसी वर्ग(XI To Graduation)में नामांकन के लिए उनके सत्र के आरंभ में महाविद्यालय से सूचना प्रसारित होने के बाद विहित प्रवेश भरकर आवेदन करना होता है |प्रवेश –प्रपत्र कॉलेज कार्यालय से 150 rs.नगद भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है |
  • नामांकन के लिए महाविद्यालय में कला ,विज्ञान और सभी संकाय में नामांकन आदि कार्य के लिए कार्यालय में अलग-२ काउंटर है |
  • 3 प्रवेश-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रपत्रों को संलग्न करना आवश्यक है :
  • विद्यालय /महाविद्यालय परित्याग पत्र(School Leaving Certificate/College Leaving Certificate)की छाया प्रति |
  • विगत परीक्षा के प्रवेश-पत्र की छाया प्रति |
  • विगत परीक्षा के अंक-पत्र की छाया प्रति |
  • पारपत्र आकार (पासपोर्ट साइज) के दो छाया चित्र (फोटो)
  • यदि अभ्यर्थी अनूचित जाति अथवा संसूचित जाति /हरिजन /आदिवासी अथवा पिछड़ी जाति का हो तो उसे प्रवेश –प्रपत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा |
  • यदि अभ्यर्थी के अभिभावक सरकारी /महाविद्यालय सेवा में हो तो उसका प्रमाण –पत्र संलग्न होना चाहिए |
  • खेल-कूद अथवा ललित कलाओं में दक्ष अभ्यर्थी एतद विषयक प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना चाहिए |